हनुमानगढ़। लिटिल हॉर्ट पब्लिक स्कूल में पिछले 10 दिनों से चल रहे समर कैम्प का समापन सोमवार को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र स्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता बहादुर स्वामी, सरपंच रोहित स्वामी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक विकास गोयल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। समापन समारोह से पूर्व विद्यार्थियों ने पिछले 10 दिनों में से सिखी राइफल शूटिंग, आर्चरी, सेल्फ डिफेंस, डांस, योगा, मेडिटेशन, जुम्बा सहित अन्य खेलों का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विद्यालय द्वारा जो समर कैम्प का आयोजन किया है, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी मजबूत और शक्तिशाली तो बनेंगे साथ ही खेलों में राज्य व केन्द्र सरकार ने विद्यार्थियों के लिए अनेकों नौकरियों का भी प्रावधान है।
बच्चे बचपन से ही खेलों में अपनी रुचि बनाकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है और राजकीय सेवा में भी चयनित हो सकते है। निदेशक विकास गोयल ने बताया कि यह बेहतर अवसर है खाली समय में बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित कराने का। विद्यालय के अवकाश के दौरान बच्चे मोबाईल की और आकर्षित होते है और खाली समय के सदुपयोग के साथ साथ बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उक्त समर कैम्प का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समर कैम्प में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, फाईनल मैच में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों व परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियो का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक विकास गोयल, विद्यालय प्राचार्य दया गोयल व एकेडमिक डायरेक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।