श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष में चल रही प्रभात फेरी का समापन

50

हनुमानगढ़। जंक्शन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी में 9 वीं पातशाही श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष में चल रही प्रभात फेरी का समापन शुक्रवार को हुआ। गुरूद्वारा साहिब के प्रधान मुख्य सेवादार अजीत सिंह लेघा व  सचिव दर्शन सिंह ने बताया कि श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिहाड़े को समर्पित शनिवार को विशाल नगरकीर्तन निकाला जायेगा। उक्त नगरकीर्तन के तहत 11 नवम्बर से निरन्तर प्रभात फेरी जारी है, जिसका समापन आज डाला गया। निरंतर संगत द्वारा अमृतवेले प्रभात फेरी निकालकर वाहेगुरू नाम का जाम व शब्द कीर्तन गली गली मोहल्ले मोहल्ले किया जा रहा था। उन्होने बताया कि शनिवार को गुरुद्वारा साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा व रविवार को श्री अखंड पाठों के भोग के पश्चात विशाल गुरमत समागम का आयोजन गुरुद्वारा साहिब में होगा। जिसमें कथावाचक भाई लखवीर सिंह फरीदकोट वाले व रागी जत्था जसविन्द्र सिंह अवलखराना सहित अन्य रागी ढाड़ी व कविश्री जत्थे गुरू की वाणी का बखान करेगे। उन्होने आमजन से अपील की है कि नगरकीर्तन के शामिल होकर धर्मलाभ कमाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।