ब्यूटी पार्लर पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का समापन

0
124

हनुमानगढ़। अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जंक्शन के शहनाज ब्यूटी पार्लर पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का समापन समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैराबॉन के जिला प्रभारी आशीष बजाज आशु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदु नायक ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका इंदु नायक ने प्रशिक्षणार्थियों को पिछले सात दिनों में ब्यूटी को निखारने की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाया। कैराबॉन के जिला प्रभारी आशीष बजाज ने संस्था द्वारा महिला दिवस पर की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बेरोजगार महिलाएं स्वावलम्बी तो बनेगी साथ ही अपना रोजगार भी कमा सकेगी। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर विनोद नायक, उदय प्रताप, सुमित, दिनेश कड़वासरा, सिया, मंजू, रानी राजू, महेन्द्र सुरेश, कृष्णा महेन्द्र, सोनिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।