यातायात नियमों की जागरूकता के लिए कार्यशाला का समापन

0
116

हनुमानगढ़। ट्रेफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता के लिए जंक्शन राजकीय एवं सेंटर में दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। कार्यशाला में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी अनिल कुमार चिन्दा द्वारा विधार्थियो व स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, दुर्घटना किस कारण से होती है इससे हम अपना बचाव किस तरह से कर सकते हैं के बारे विस्तार से बताया गया। चिन्दा ने छात्र छात्राओं को तेज गति से वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओवरटेक नहीं करने, सीट बेल्ट लगाने,  वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, 18 वर्ष से कम आयु का बच्चे को वाहन नहीं चलाने देने,ड्राइविंग लाइसेंस के बगैर वाहन नही चलाने,न  दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की मदद कर अच्छा मददगार बन उनको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।

अनिल चिन्दा ने बताया कि राज्य सरकार की जीवन रक्षक योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने और दुसरो को भी प्रेरित करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान एएनएम प्रशिक्षण केंद्र संस्था प्रभारी  नरेंद्र कौशिक , नर्सिंग ट्यूटर मांगीलाल, सुमन गोदारा, राजेंद्र कौर, बलवीर सिंह ,कांता कुकणा  सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।