ढिकोला में जनहित के कार्य को लेकर प्रशासन गांव के संग शिविर का समापन

0
317

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा लगभग 3 माह से चल रहा प्रशासन गांव के संग शिविर का आज ढिकोला में जनहित के कार्यों के साथ आज शिविर का समापन हुआ। ढिकोला के पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से राज्य और भीलवाड़ा जिले में 22 विभागों के साथ प्रशासन गांवों के संग शिविर का आगाज हुआ था जो आज 13 दिसंबर को प्रशासन गांवों के संग शिविर का समापन ढिकोला में हुआ। ढिकोला ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर में तहसीलदार नारायण लाल जीनगर विकास अधिकारी अमित कुमार जैन नायाब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार मेघवंशी पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा ग्राम विकास अधिकारी सुखपाल जाट सरपंच आशा देवी की मौजूदगी में पट्टों का वितरण किया गया।383 नामांतरण 204 खातों का शुद्धिकरण 26 सीमा ज्ञान 61 मूलनिवासी में जाति प्रमाण पत्र आपसी सहमति से 46 प्रकरणों में 124 लाभान्वित हुए शिविर में 1475 आगंतुक लाभान्वित हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।