जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का समारोह पूर्वक समापन

0
326

शाहपुरा-विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई, 2020) के अन्तर्गत संचालित ’’जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’’ के समापन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल की अक्षरशः पालना करते हुऐ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में राज्य स्तर से पुरस्कृत एवं पंचायत समिति वार परिवार कल्याण कार्यक्रम व मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक-एक ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम पंचायत क्षेत्रा के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम को जिला स्तर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते द्वारा प्रशस्ति पत्रा व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रत्येक प्रथम आने वाली ग्राम पंचायत को 1 लाख का चेक पुरस्कार राशि स्वरूप दिया गया।
जिला कलक्टर द्वारा प्रधान पंचायत समिति, बनेङा को व ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनेङा को राज्य में तीसरे स्थान पर (राज्य की पंचायत समितियों में) रहने से 5.00 लाख रुपयें की राशि का चेक व प्रशस्ति पत्रा प्रदान किये गये। इसी प्रकार राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने पर सेटेलाईट हाॅस्पीटल, शाहपुरा (राज्य के समस्त सेटेलाईट हाॅस्पीटल, सीएचसी की श्रेणी में) को राशि रुपयें 1 लाख व प्रशस्ति पत्रा व निजी हाॅस्पीटल की श्रेणी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने से सिटी हाॅस्पीटल, भीलवाड़ा को राशि रुपयें 1 लाख के चेक व प्रशस्ति पत्रा दे कर सम्मानित किया गया। दो एएनएम, दो आशा ग्रामीण क्षेत्रा से एवं एक एएनएम, एक आशा शहरी क्षेत्रा, जिन्होंने स्वयं द्वारा प्रेरित कर अधिकतम नसबन्दी आॅपरेशन करवायें को भी जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्रा व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।