32 वे सड़क सुरक्षा माह का समारोह पूर्वक हुआ समापन

0
199
प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियो व सहयोग करने वाले संगठनों का किया सम्मान 
हनुमानगढ़।ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनाए जा रहे 32 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन गुरुवार को टाउन स्थित ट्रैफिक थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रीति जैन की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रीति जैन,विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस,सीओ सिटी प्रशांत कोशिक,नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा,सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, प्रोफेसर सुमन चावला,महिला व बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा।कार्यक्रम का आगाज़ भगवान गणेशव सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम में विभिन महाविद्यालयों व विद्यालयों के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन करने से होने वाली दुर्घटनाओं के बाद वाहन चालक व उसके परिवार पर पड़ने वाले दुष्परिभावो को लेकर तैयार नुक्कड़ नाटक में प्रस्तुति पेश करने वाले कलाकारों ने सबका मन मोह लिया।बच्चो द्वारा देशभक्ति के गीतों पर भी प्रस्तुतियां पेश की।कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए माह भर में आयोजित की गई रंगोली,स्लोगन, पोस्टर,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों के साथ नुक्कड़ नाटक व अभियान में सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।अतिथियों द्वारा ट्रैफिक थाना के नए भवन निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओ को भी सम्मानित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने आमजन को यातायत नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यक्रमो के आयोजनों के लिए ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा को बधाई दी।एमपी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने ओर दुसरो को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।अन्य अतिथियों ने टीआई अनिल चिन्दा की कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने की बात कही।टीआई अनिल चिन्दा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह में सराहनीय कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को भी सम्मानित किया गया।टीआई अनिल चिन्दा ने आये हुए अतिथियों व आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।इस दौरान एएसआई जगमेंद्र सिंह,एचएम विजेंद्र शर्मा, एचसी रामकुमार सहारण,बूटा सिंह,पिरुमल, पवन कुमार,श्रीमती गुरविंदर कौर सहित भारी संख्या में विद्यार्थी व आमजन मौजूद थे।अंत मे सभी ने सड़क सुरक्षा शपथ पर हस्ताक्षर किये।मंच संचालन पंडित गिरिराज शर्मा व भारत भूषण कोशिक  ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।