डर्फ की सत्रांत कार्य गोष्ठी संपन्न, डाॅ. रूपा पारीक का किया अभिनंदन

412

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आई एफ आई सी प्रभाग द्वारा संचालित जिला शिक्षा अनुसंधाता वाकपीठ की सत्रांत कार्य गोष्ठी आज संपन्न हुई। इस सत्र में डर्फ के माध्यम से दस शोध कार्य संपादित किए गए सत्रांत कार्य गोष्ठी में डर्फ की वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर रूपा पारीक , प्रधानाचार्य रा उ मा वि पनोतिया को वाकपीठ के मंच से भाव-भीनी विदाई दी गई । डॉ. रूपा पारीक की सेवानिवृत्ति इस सत्र के जुलाई माह में होने वाली है अतः उनके कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डर्फ द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। डर्फ के सचिव एवं आई एफ आई सी प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष श्री कैलाश मंडेला ने डॉ पारीक द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। श्री मंडेला ने शिक्षा विभाग की अकादमिक गतिविधियों का केंद्र डाइट को बताते हुए डर्फ और उससे जुड़े हुए सभी शोधकर्ताओं को विभाग की शैक्षिक गतिविधियों का स्तंभ बताया। डर्फ के माध्यम से प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार के क्रियात्मक अनुसंधान, प्रभाग स्तरीय अनुसंधान, जिला शोध एवं राज्य स्तरीय शोध तथा एनएएस आदि के कार्य संपादित किए जाते रहे हैं। इस अवसर पर डर्फ के वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ विनोद श्रीवास्तव,डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता कैलाश जांगिड़, डॉक्टर रूपा पारीक तथा डर्फ के अन्य सदस्यों ने अपने भाव अभिव्यक्त किए। रा उ मा वि हुरडा के प्रधानाचार्य शिवकुमार टेलर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।