अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन

0
565

हनुमानगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन बुधवार को टाउन स्तिथ आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में गंगानगर बीकानेर विभाग संगठन मंत्री उपमनयु सिंह राणा का प्रवास रहा। अभ्यास वर्ग पांच सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें एबीवीपी का इतिहास, विकास एवं कार्यशैली के बारे में उपमन्यु सिंह राणा ने बताया। द्वितीय सत्र जिला संयोजक प्रशांत महर्षि, तृतीय सत्र प्रांत सहमंत्री विपिन सुथार, चतुर्थ सत्र जिला प्रमुख जगदीश परिहार ने लिया। संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा ने बताया कि एबीवीपी की स्थापना 1949 में युवाओं व समाज के हितों की रक्षा के लिये हुई। निरन्तर एबीवीपी काॅलेज कैम्पस में 365 दिन कार्य करता है और दलगत राजनीति से उपर उठकर छात्र हितों में कार्य करता है। उन्होने बताया कि एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण करने के लिये युवा हितेषी होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अभ्यास वर्ग में प्रथम सत्र परिचय सत्र, द्वितीय सत्र इतिहास विकास, तृतीय सिद्धांतिक भूमिका, चैथा कार्य पद्धति, पाचवां दायित्व धोषणा रहा। जिसमें जिले के नए दायित्व की घोषणा की गई जिसमें जिला एसएफडी संयोजक पंकज सैनी, जिला छात्रा प्रमुख प्रतिभा बेनीवाल, जिला सोशल मीडिया प्रमुख कमलेश सुथार, जिला समिति सदस्य अनुज, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक प्रकाश कुमार को दिया गया। इस मौके पर नगर मंत्री हनुमानगढ़ शशांक वालिया, नगर सहमंत्री निशांत जैन, प्रांत कार्यसमिति सदस्य श्याम शेखावत, रजनी ,परमजीत ,विजेंद्र, प्रवीण कस्वा सहित जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।