हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा पापड़ पिक्लस (आचार) मसाला पाउडर बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेमसिंह पथरी द्वारा की गई। प्रशिक्षिका अनिता शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न प्रकार के आचार, बड़ी एवं पापड़ बनाना सीखे। प्रशिक्षणार्थियों को मिक्स आचार, करेला का आचार, आवले का मुरब्बा, कैरी का आचार, नींबू आचार, लहसुन आचार, आंवला आचार, ओल आचार और विभिन्न प्रकार के चटनी और मसाला आदि बनाने का गुर सिखाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने महिलाओं को व्यापार बढ़ाने व स्वयं आत्मनिर्भर होने के गुर दिये। उन्होने बताया कि किस प्रकार से ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त कर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये बैक से लोन लेकर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है और बैक का समय पर लोन चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा व आय बढ़ा सकते है।
निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनको आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होने बताया कि आरसेटी का मुख्य उददेश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने महिलाओं को व्यापार बढ़ाने व स्वयं आत्मनिर्भर होकर और बैक का समय पर लोन चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा व आय बढ़ा सकते है। उक्त 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 33 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक समपन्न करवाया गया।
उक्त प्रशिक्षण का मुल्याकंन जयपुर से आये डोमेन एस्सेर राजकुमारी व रमेश ठकराल द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क युनिफॉर्म व आवासीय सुविधा देकर प्रशिक्षण दिया गया है। जल्द ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वूमेन्स टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफट टॉयज आदि आरम्भ किये जायेगे, प्रशिक्षण लेने की इच्छुक युवक युवति अपना रजिस्ट्रैशन करवा सकते है। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, गणेश राम, सुरज व संस्थान के अन्य सदस्य भी मौजूद थें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।