ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

0
786

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा पापड़ पिक्लस (आचार) मसाला पाउडर बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त प्रशिक्षण ग्राम पंचायत पंडितावाली में भारत सरकार की उन्नति योजना के अन्तर्गत राजीविका हनुमानगढ़ द्वारा प्रायोजित किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीएम शाजिया तबसुम, डीएम संजू पूनिया, विशिष्ट अतिथि एसबीआई सहायक महाप्रबंधक मूलचंद मीणा, अग्रणी बैक प्रबंधक बाबूलाल मीणा, डीडीएम दयानंद काकोडिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक सी.एस. परमार द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीविका डीपीएम शाजिया तबसुम ने महिलाओं को व्यापार बढ़ाने व स्वयं आत्मनिर्भर होने के गुर दिये। उन्होने बताया कि किस प्रकार से ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त कर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये बैक से लोन लेकर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है और बैक का समय पर लोन चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा व आय बढ़ा सकते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीआई सहायक महाप्रबंधक मूलचंद मीणा ने आरसेटी निदेशक व स्टाॅफ सदस्यों को वर्ष 2019-20 के लिये सर्वश्रेष्ठ ग्रेड़िेग प्राप्त करने पर बधाई दी व प्रशिक्षणार्थियों के बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं एवं जिज्ञासाओं के बारे में चर्चा कर व उनके सवालों संबंधी समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का निस्तारण किया। निदेशक सी.एस. परमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनके आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होने बताया कि आरसेटी का मुख्य उददेश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। संस्थान निदेशक सी.एस. परमार ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 प्रशिक्षार्थीयों ने भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिये दिये गये निर्देशों की पालना करते हुए सफल प्रशिक्षण समपन्न करवाया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिता शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण का मुल्याकंन बीकानेर से आये डोमेन एस्सेर वीना आचार्य व भंवर लाल स्वामी द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान संस्थान परिसर को सैनेटाईज करवाकर एवं सभी प्रशिक्षार्थीयों को प्रतिदिन सेनेटाईज करवाकर एवं निःशुल्क मास्क एवं युनिफाॅर्म वितरित कर सोशल डिस्टेसिंग की विशेष सावधानी बरतते हुए प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशानुसार सीमित प्रशिक्षाणार्थियों का बैच चलाया गया है। ज्ञात रहे कि पूर्व में 30 से 35 प्रशिक्षाणार्थियों के बैच चलाये जाते थे। वर्तमान में ग्रामीण युवक युवतियों हेतु नये नये प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये निरन्तर रजिस्ट्रैशन जारी है। इस मौके पर स्टाॅफ के सभी सदस्य अनिल राठौड़, गणेश राम दीपक स्वामी व संस्थान  के अन्य सदस्य भी मौजूद थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।