राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन

123
हनुमानगढ़। 36 वी राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद रयान कॉलेज के प्रिंसिपल संतोष राजपुरोहित, एपी डीयूआईटी केंद्र प्रताप, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह गोदारा, शिक्षा चौधरी, चम्पा फुलिया, राकेश थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान बेसबॉल संघ के सचिव ओम प्रकाश महला ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। कोच सुनील प्रजापत ने बताया कि 23 नवंबर से 27 नवंबर तक संगरूर पंजाब में आयोजित होने वाली 36वीं राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर 17 से 22 नवंबर तक जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में इंडिया टीम के खिलाड़ी सुरेश कुमार ,सुनील प्रजापत, गजानद ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। उक्त शिविर में कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से छात्र एवं छात्र वर्ग में कुल 36 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना होना आवश्यक है। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देकर अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में एथलेटिक्स कोच सुनील बिश्नोई ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।