तीन दिवसीय राष्ट्रीय धम्म प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
180

हनुमानगढ़। शांति शिक्षा विहार की ओर से जंक्शन के बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर भवन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय धम्म प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में धम्म प्रचार में सहयोग देने सह्योगकर्ताओ का भीखू संघ ने अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक व जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा सहित पूरी आयोजक टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के दौरान आयोजित प्रशिक्षण शिविर में धम्म प्रशिक्षक भदंत धम्मसारथी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का मुख्य मकसद इस देश में संविधान के आधार पर मानवतावाद को स्थापित करना, समाज के अलग- अलग धर्मों में काम कर रहे अलग-अलग जातियों में बंटे हुए लोगों को एकजुट कर भारत समाज का नवनिर्माण करना है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में महामानव की विचारधारा बताई जाती है। सभी महामानव की विचारधारा संत कबीर, संत रविदास है। इनकी विचारधारा को बताया जाता है। इनकी विचारधारा के बारे में लोगों को जागरूक कर इस देश में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय की मजबूत हो और सब लोगों को समान अधिकार मिलें, समतामूलक समाज का निर्माण हो, सभी धर्म-जाति के लोगों में भाईचारे की भावना का निर्माण करने के मकसद को पूरा करने के लिए वे यहां पर एकत्रित हुए हैं। यह कार्य पूरे भारत देश में करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिस समाज में आर्थिक कमजोरी पैदा होती है, जिस समाज में मानसिक बल नहीं होता, उस समाज पर अन्याय-अत्याचार बढ़ते हैं।

इसलिए हमें अन्याय- अत्याचार से मुकाबला करने के लिए समाज में संघ शक्ति का निर्माण आवश्यक है। अगर हम आंदोलन और संघर्ष बना लेते हैं तो ही अन्याय-अत्याचार कम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन से भी अपेक्षा है कि वह इस कार्य में उनकी मदद करे। अन्याय-अत्याचार करने वालों को दंडित किया जाए। शांति शिक्षा विहार के अनागारिक राजेन्द्र के निब्बाण ने उक्त शानदार प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए अंबेडकर नवयुवक संघ की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में निरंतर महात्मा बुद्ध के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। सभी भिक्षु संघ ने भोजन दान करने वाले समस्त उपासको का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उक्त 3 दिन दिन रात तन मन धन से सेवा की। भिक्षु संघ ने कहा कि हनुमानगढ़ की धरा के उपास को में बेहद श्रद्धा सेवा का भाव है जिस कारण क्षेत्र में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है।

समापन के दौरान अम्बेडकर भवन से भीखू संघ की अगुवाई में सर्व समाज के लोगो ने पदचारिका में हिस्सा लेकर शहर के कोने कोने में बुद्ध के संदेश का प्रचार किया जिसके पश्चात धम्मसारथी नागपुर दीक्षा भूमि के लिए रवाना हुए। अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आचार्य राजेंद्र के निबाण, अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद कंडा, अध्यक्ष नारायण नायक, अरुण कण्डा, पंचायत समिति सदस्य मुकेश चोपड़ा भादरा, दयालाराम भाटी, विनोद कांटीवाल, हेमचंद्र मंडिया, मानसिंह जाटव, जोडकिया अध्यक्ष संदीप चालिया, हेतराम चालिया, उपसरपंच पूर्व डायरेक्टर प्रेम मेहरडा, हंसराज नीहालिया, ओम प्रकाश नायक, सुभाष लावा, जगदीश नायक, पाला राम, राधेश्याम, जडावाली ग्राम अध्यक्ष राकेश कुमार, राजकुमार मेहरडा, दिलीप गूडेसर, भागीरथ, बलिराम, धनीराम मानुका, ताराचंद, विनोद कुमार, रवि कुमार, सुभाष दलीप इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।