संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

0
389

हनुमानगढ़। पंचमुखी बालाजी मंदिर,  सेक्टर नंबर 3,  हनुमानगढ़ टाउन में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को हवन यज्ञ व भंडारे के साथ संपन्न हुआ । आयोजन समिति के सदस्य अरुण अग्रवाल, मनोहर लाल कोचर, गोरधन भारवानी, शंकर लाल कानसरिया ने कथा वाचक कमलेश शास्त्री का शॉल उड़ाकर सम्मान किया । समिति सदस्य अरुण अग्रवाल ने बताया शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021  तक किया गया था । जिसका आज समापन हुआ । इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा इस कथा का आयोजन सभी के सहयोग से किया गया  है । आगे भी वार्ड वासियों के सहयोग से ऐसी कथाओं का आयोजन करवाते रहेगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।