हनुमानगढ़। राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान प्रीमियर लीग हेतु सिलेक्शन ट्रायल का समापन गुरुवार को जंक्शन जिला क्रिकेट क्लब में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने की। ट्रायल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाडियों का परिचय लेकर एवं प्रथम बोल खेल कर किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा हनुमानगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों को उचित मंच देने का काम तो किया है साथ ही खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है, जो की बेहद सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को खेलों से जुड़ा रहना बेहद आवश्यक है क्योंकि खेल ही है जो खिलाड़ी को चुस्त एवं तंदुरुस्त रखते हैं। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि राजस्थान प्रीमियर लीग का आयोजन जयपुर में होगा जिसमें खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल लिया गया । उ
न्होंने बताया कि राजस्थान प्रीमियर लीग में राज्य स्तर पर खेले गए खिलाड़ी चयनित रहेंगे उसके अलावा अन्य खिलाड़ियों के चयन हेतु पूरे राजस्थान में अलग-अलग जगह सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राजस्थान प्रीमियर लीग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया, बालकृष्ण गोल्याण, अश्विनी पारीक, मोहन सिंह, कन्हैया लाल ,राकेश मटोरिया ,पंकज सिंगला, इशाक खान ,भरत चावला, कपिल सहारण ने अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।