हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के द्वितीय यूथ स्टेट बॉल बैडमिंटन चौम्पियनशिप बालक बालिका वर्ग का समापन समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, विशिष्ट अतिथि अमित माहेश्वरी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, संजय गोदारा, राजस्थान बैडमिन्टन सचिव श्योकत अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत, प्रतियोगिता संचालक देवेन्द्र पारीक, सचिव मोहम्मद इस्लाम, हनुमान मल चौधरी, पीयुष तिवाड़ी, जेपी व्यास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश थोरी ने की। प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में फाइनल मैच बीकानेर बनाम जयपुर के मध्य हुआ जिसमें बीकानेर के शानदार प्रदर्शन करते हुए बीकानेर विजेता रहा।
इसी तरह छात्र वर्ग में फाईनल मैच जयपुर बनाम बीकानेर के मध्य हुआ जिसमें जयपुर विजेता रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐसे आयोजनों से खेल के साथ प्रेम की भावना भी बढ़ती है। दोनों टीम में खेल भावना दिखी, यह बहुत बड़ी बात है। हारे हुए खिलाड़ी हताश न हों हार-जीत तो होती रहती है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। जीत हासिल करने के लिए संघर्ष और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए मेहनत व लगन के साथ खेले। वहीं हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए व जीत का कभी घमंड न करें। यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी अवश्य होगी। खेल को खेल की भावना से खेला जाए।
इस तरह की लोकप्रिय खेलों का आयोजन होना आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विजेताओं का ट्रॉफी व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन वीरेन्द्र छापोला करते हुए बच्चों को गुड़ टच व बैड़ टच की जानकारी दी। उक्त आयोजन को सफल बनाने में फास्ट ट्रैक एकेडमी के संचालन संजय सहारण सहित पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर अंकुश सहारण, सुभाष देहडू, राहुल शर्मा, रोहिताश गोदारा, अनुजा शर्मा, सुनेना मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।