हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा गुरु नानक साहिब सिगलीगर मोहल्ला में आज निशुल्क दस्तारबंदी शिविर का समापन हुआ । इस मौके पर गुरुद्वारा गुरूनानक सर प्रेम नगर के सचिव ने बताया हनुमानगढ़ के सभी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा सिख समाज कि शान दस्तारबंदी के शिविर का समापन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने बताया यह शिविर 21 नवंबर 2022 को गुरुद्वारा सिकलीगर मोहल्ला में निशुल्क लगाया गया था, जिसमें लगभग 20 बच्चों ने दस्तारबंदी सीखने के लिए केम्प में आप रजिस्ट्रेशन करवाया, लगातार 15 दिन तक कोच जोगिंदर सिंह ने बच्चों को सिंह कि शान पगड़ी को बांधने के अलग-अलग तरीकों से सिखाया । जिसका आज समापन पर दस्तारबंदी सीखने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क पगड़ी व निशान साहिब दिया गया ।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष बलकरण सिंह ढिल्लो बताया इलाके के सभी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी व साथ संगत एवं धर्म प्रचार कमेटी के सहयोग से यह उपराला किया गया है, इससे पूर्व भी नई आवादी के गुरुद्वारा में बच्चों को दस्तार बाधने का कैंप लगाया गया था जिसमें लगभग 17 बच्चों ने दस्तारबंदी बांधनी सीखी । इसी प्रकार कल 7 तारीख से गुरुद्वारा गुरुनानक सर प्रेम नगर में भी निशुल्क कैंप लगाया जाएगा । इस मौके पर गुरुद्वारा के सभापति राजेंद्र सिंह खालसा, गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा जग्गा सिंह, प्रेमनगर गुरुद्वारा प्रधान बलकरण सिंह, गुरुद्वारा इंदिरा कॉलोनी के प्रधान जसवीर सिंह, बाबा जोगा सिंह, सुखदेव सिंह, दीप सिंह, सुरजीत सिंह, मलकीत सिंह, बीबी सुखविंदर कौर व गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार नई आबादी गली नंबर 5 के मुख्य सेवादार बीबी सुरेंद्र कौर ने बच्चों को पगड़ी देकर सम्मान किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।