जल जीवन मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

0
159

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, पीएचइडी के अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता दिनेश कुकणा, रामस्वरूप साइच थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायमेंशन एकेडमी के डायरेक्टर प्रिंस राजपुरोहित ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि फिफथ डायमेंशन एकेडमी द्वारा पंचायती राज प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, आईएसए के सदस्यों को जल जीवन मिशन के नियोजन, क्रियान्वन, संचालन एवं रखरखाव के बारे में 4 दिन तक विभिन्न सत्रों द्वारा अवगत करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लाभार्थियों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन एवं इससे संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया एवं जलापूर्ति योजनाओं के समय समय पर क्रियान्वन करने के लिए आवश्यक जानकारी से समस्त उपस्थितजनों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने घोषणा करते हुए कहा कि जो जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य करेगा उन्हें 26 जनवरी एवं 15 अगस्त पर मुख्य समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर जल जीवन मिशन के तहत तंदूर वाली में 3 बीघा जमीन देने वाले सरपंच हंसराज धारणीया, 1.5 बीघा ढाबा सरपंच कृष्ण जाखड़, एक बीघा जमीन देने वाले इकबाल सिंह जगजीत सिंह बलराज सिंह, इसी के साथ-साथ शत-प्रतिशत सहयोग करने वाले डबलीवास चुगता के सरपंच जसवीर सिंह, भगतपुरा सरपंच गुरसाहिब सिंह को जिला कलेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंस राज पुरोहित द्वारा पेयजल की शुद्धता के लिए अनिवार्य उपायों के बारे में जानकारी दी एवं शुद्ध जल के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया । कार्यक्रम का संचालन विक्रम यादव एवं प्रीति गुरनानी द्वारा किया गया। इस मौके पर फिफथ डायमेंशन प्रतिनिधि राजेश जैन, प्रिंस राजपुरोहित, आईएसए प्रतिनिधि सिया राम प्रजापत, गोपाल पालावत, दिनेश सैनी, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग से अवदेश अग्रवाल, रामस्वरूप साइच सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।