पांच दिवसीय युवा मंडल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

253

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में कोटड़ी ब्लाक स्तरीय युवा मण्डल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम पंचायत समिति कोटड़ी में 18/11/2020 को रखा गया। कार्यक्रम का संचालन कोर्डिनेटर आकांक्षा मेहता ने किया और ओर नेहरू युवा केंद्र से संबंधित जानकारी दी। ब्लाॅक कोर्डिनेटर दिनेश धाकड़ ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लाॅक व जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिवस एवं सप्ताह, युवा मंडल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, बेस्ट युवामण्डल अवॉर्ड, कौशल विकाश कार्यक्रम आदि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा युवा मण्डल पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में कार्डिनेटर युवराज सिंह तथा कोटड़ी ब्लाक के सभी युवा मण्डल के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे कार्यक्रम में 40युवा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।