हनुमानगढ़। महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित सक्षम साथिन विकास कार्यक्रम के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन न्यू सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन में हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर कार्यरत साथिनों को सशक्त बनाना, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाना था।
पांचवें दिवस की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई। इसके पश्चात प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान और जानकारियों का मूल्यांकन किया गया। साथिनों की समझ को परखने के लिए रिव्यू सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी सीखी हुई बातों को साझा किया। साथ ही, प्रशिक्षण को और अधिक रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिससे सीखने की प्रक्रिया को सहज और प्रभावी बनाया जा सके।
समापन समारोह में सहायक निदेशक प्रवेश सोलंकी ने साथिनों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनके सशक्तिकरण से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने साथिनों को आश्वस्त किया कि विभाग हमेशा उनके साथ है और महिलाओं की भलाई के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।