पांच दिवसीय आंगनबाड़ी व मेंटर टीचर प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
146
हनुमानगढ़।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका सतीपुरा में  चल रही पांच दिवसीय आंगनबाड़ी व मेंटर टीचर प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण में हनुमानगढ़ तहसील के विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  और टीचर ने  भाग लेकर आंगनबाड़ी में चलने वाले सभी प्रकार की गतिविधियों का अध्ययन बारीकी से किया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किस प्रकार नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी और विद्यालय समन्वय के रूप में कार्य करेंगे जिससे कि बच्चों के सीखने की क्षमता और बौद्धिक विकास को गति मिले। कार्यक्रम में एसीबी  रोहिताश कड़वासरा व महिला एवं बाल विकास अधिकारी  प्रवेश सोलंकी ने प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी । कार्यक्रम में केआरपी के रूप में मनसुखजीत सिंह ,रतन मेहरडा, शिवचंद शर्मा आदि ने सेवाएं दी  व्यवस्थापक के रूप में परमजीत कौर ,रमेश कुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।