डेयरी फार्मिंग एवं कम्प्युटराईड़ एकाउटिंग प्रशिक्षण का समापन

0
329

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा डेयरी फार्मिंग, वार्मिंग कम्पोस्ट एवं कम्प्युटराईड़ एकाउटिंग प्रशिक्षण के तहत चलाये गये 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम  शिविर का आज समापन  हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीड़ बैक के प्रबंधक राजकुमार व विशिष्ट अतिथि नाबार्ड से सहायक महाप्रबंधक दयानंद काकोडिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक सी.एस.परमार के द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक दयानंद काकोडिया ने प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी संबंधी अनेकों गुर देते हुए पशुओं की सार संभाल, समय समय पर चिकित्सा जांच और अन्य इन्फेक्शन एवं बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं को लगाये जाने वाले वैक्सीन संबंधी लाभकारी जानकारियां दी। लीड़ बैक के प्रबंधक राजकुमार ने प्रशिक्षार्थीयों को कम्प्युटर एकाउटिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में बड़े बड़े व्यावसाईयों को एकाउटिंग के महती आवश्कता होती है जिसमें उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए प्रशिक्षार्थियों को रोजगार भी आसानी से मिलेगा और उनका बिना किसी लागत के आमदन का साधन भी सशक्त होगा। प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं एवं जिज्ञासाओं के बारे में चर्चा की जिसका लीड़ बैक के प्रबंधक राजकुमार व निदेशक सीएस परमार ने उनके सवालों संबंधी समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का निस्तारण किया। निदेशक सीएस परमार ने बताया कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिला कृषि व पशु प्रधान जिला है। उन्होने बताया कि कोई भी पशु हो उसे अपने परिवार के सदस्य की तरह उसकी देखरेख करनी चाहिए और पशुओं का बीमा भी करवाना चाहिए जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने वाली हानि का मुआवजा मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।