हनुमानगढ़। अबोहर रोड़ स्थित श्री गोविन्द गौधाम गौशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड रामायाण पाठ का आयोजन किया गया। अखण्ड रामायण पाठ का समापन मंगलवार को विधिवत हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ हुआ। कार्यक्रम पंडित दयानन्द शास्त्री संगरिया वाले, गौशाला मंदिर पुजारी, राजेन्द्र शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। श्रीगोविन्द गौधाम समिति के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि श्री गोविन्द गौधाम गौशाला में हर वर्ष शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना के लिये 729 अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है और पंच कुंडीय महायज्ञ के साथ इसका समापन किया जाता है, मंगलवार को हवन यज्ञ में विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया। समापन के पश्चात विशाल भण्डारा व प्रवचन का आयोजन किया गया। उक्त रामायण पाठ 27 अगस्त से 21 सितम्बर तक चला है जिसमें अंकित पारीक (नापासर), गोपाल दाधिच (नागौर), नवीन चौबे (बनारस), (बिहार), उमाकान्त ओझा रवि शर्मा (कालूआना), प्रकाश पारीक, कमल महर्षि (रतनगढ़) लक्ष्मणगढ़, सीकर सरदारशहर, भठिण्डा, जयपुर इत्यादि स्थानों से आकर ब्राह्मणों ने किए है। भण्डारे में हजारों सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बीरबल जिंदल, कुंजबिहारी महर्षि, मुकेश महर्षि, मनीष बत्तरा, सौरभ जिंदल, गोपाल जिंदल, रामकुमार गोदारा, रघुवीर बंसल, रामनिवास जिंदल व मक्कासर गौ सेवा दल का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।