शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को मंशापूर्ण बालाजी के 2100 हनुमान चालीसा एवं हवन की पूर्णाहुति होगी जानकारी के अनुसार साधु श्रवण ठाकुर महाराज ने बताया कि तस्वारिया खर्द के तस्वारिया मनसा पूर्ण बालाजी आश्रम में 9 दिवसीय हनुमान चालीसा का धार्मिक कार्यक्रम 1 जनवरी से आरंभ हुआ जिसमें नित्य हनुमान चालीसा के दोहों पर आहुतियां का कार्यक्रम आयोजित किया गया गुरुवार को 2100 हनुमान चालीसा का हवन मंत्रोचार के साथ विद्वान पंडितो एवं धार्मिक श्रद्धालु और भक्तों द्वारा पूर्ण होगा एवं भगवान बालाजी की विशेष आरती के पश्चात पंकत महाप्रसाद का भंडारा आयोजित किया जाएगा धार्मिक कार्यक्रमों में प्रातः काल से भगवान मंशापूर्ण बालाजी के मंदिर को विशेष सजाया जाएगा भगवान को विशेष चमेली सिंदूर का उन्हें एवं आकर्षितचोला एवं भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और धार्मिक और पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार जय कारों के साथ2100 हनुमान चालीसा संपूर्ण की जाएगी गौरतलब है कि अश्विनी शुक्ल प्रतिपदा से मंशापूर्ण बालाजी के यहां पर सवा लाख हनुमान चालीसा का संकल्प चैत्र शुक्ल नवरात्रि तक पूर्ण होने पर उत्सव के रूप में विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।