जिला संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदुस्तान जिंक ,केयर इण्डिया व महिला एव बाल विकास विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही ख़ुशी परियोजना द्वारा शाहपुरा ब्लॉक के सभी 7 सेक्टर की पोषण प्रहरीयों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी 217 आंगनबाड़ीयों की पोषण प्रहरी ने भाग लिया, शाहपुरा फील्ड मोनिटर युवराज रेगर ने बताया कि कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए,जगह को सेनिटाइजर करते हुए सभी के हाथ धुलवाए एव कार्य साला का शुभारंभ सरस्वती वंदना से कीया गया,कुपोषण को खत्म करने को लेकर ख़ुशी परियोजना द्वारा समुदाय स्तर पर चलने वाले कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम हेतु बच्चो की निगरानी में सहायता के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा इन प्रहरियों को प्रशिक्षित किया गया,प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी पोषण प्रहरीयों का पंजीयन एव समुदाय आधारित कुपोषण प्रबन्धन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की एव पोषण दिवस कार्यक्रम में पोषण प्रहरी की भूमिका एव उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से बताया एवम बच्चो के कुपोषण की श्रेणियों से अवगत कराया,बच्चो के शारारिक मापतोल करने के बारे में जानकारी दी व पोषण दिवस के दौरान में किए जाने वाले फालोअप चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया, कार्यक्रम में सभी पोषण प्रहरी के भोजन व्यवस्था भी की गई,इस दौरान मास्टर ट्रेनर घनश्याम खारोल, आरती शर्मा, भेरू सिह , सोहन लालबैरवा, मनोहर लाल बैरवा,रेशमा बानो,गायत्री गुर्जर आदि ने प्रशिक्षण दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।