सघन वृक्षारोपण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें – जिला कलेक्टर

123

शाहपुरा शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला कलेक्टर शेखावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल परिवहन कार्यों,ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दी जा रही जलापूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आमजन के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों को लेकर सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियो से चर्चा की तथा ज़िले में चल रही माइक्रो लेवल प्लानिंग की समीक्षा करते हुए ज़िले में अधिकाधिक पेड़ लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर शेखावत ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में संचालित पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं तथा हेल्थ इंडिकेटर में ज़िले को प्रगतिपूर्वक कार्य प्रदर्शन करने के निर्देश दिये।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही विद्युत सप्लाई की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि क्षेत्र में सुचारू विद्युत प्रबंधन सुनिश्चित करें।ज़िले में 5 जुलाई को बालसहारा कार्यक्रम का नवाचार के रूप में किया जाएगा ज़िला स्तरीय आयोजन
बैठक में चर्चा के दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत के निर्देशानुसार ज़िले में चल रहे नवाचार बाल सहारा के तहत किए गए सर्वे में चयनित लाभान्वित हो रहे बेसहारा बालकों के साथ संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमे ज़िले के 96 पालनहार के तहत 155 बालकों के साथ संवाद किया जाएगा।इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार शर्मा समाजकल्याण अधिकारी राम अवतार जाट सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।