चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की हुई शिकायत

0
215

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के शाहपुरा पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चिरंजी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनसुनवाई का कार्यक्रम पंचायत समिति परिसर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित किया गया कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी के आने का कार्यक्रम था लेकिन स्थगित हो गया जनसुनवाई कार्यक्रम में शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की और बताया कि भीलवाड़ा का निजी स्वास्तिक हॉस्पिटल बुखार से पीड़ित मरीज का इलाज का कोड नहीं होना बता रहा है और भर्ती के समय परिजन के हस्ताक्षर को आधार बनाकर चिरंजीव योजना का लाभ नहीं दे रहा है और इस्लाम का कायमखानी ने शिकायत मे बताया कि उसके घर पर पानी की एक बूंद नहीं आ रही है जिसे पीने की नहाने की समस्या उत्पन्न हो रही है इस मौके पर जनसुनवाई में प्रधान माया जाट उपखंड अधिकारी सुनीता यादव तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह चंबल परियोजना के प्रतिनिधि मयंक शर्मा वन अधिकारी थानमल सार्वजनिक निर्माण विभाग से पुखाराम चौधरी बिजली विभाग से राजेश नायक महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुशल सिंह राणावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी पंचायत समिति सूर्य प्रकाश शर्मा कृषि विभाग से रज्जाक मोहम्मद सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दीपक धाकड़ आदि मूलभूत सुविधाओं के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।