भीलवाड़ा में निजीअस्पतालों द्वारा चिरंजीव योजना लागू न होने की शिकायत

197

संवाददाता भीलवाड़ा। लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद ओम बिरला का धर्म एवं बलिदान की नगरी शाहपुरा के नगर पालिका मैं भाजपा के महिला मंडल एवं कार्यकर्ताओं एवं बारहठ की सेवा संस्थाओं द्वारा एवं धरती देवरा मैं माहेश्वरी समाज द्वारा पगड़ी गुलदस्ता फूल माला गणेश जी का छायाचित्र एवं स्वामी रामचरण जी महाराज का छायाचित्र भेंट कर पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया।
शाहपुरा के रवि शंकर सोनी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राजस्थान में चिरंजीव बीमा योजना का लाभ ना मिलने की शिकायत की क्रांतिकारी वीर शहीद बारहठ परिवार पर डाक टिकट जारी करने की सरेरी रेलवे स्टेशन को बारहठ परिवार के नाम करने की वीर माता माणक भवन का जीर्णोद्धार की मांग रखी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सुरेश गुर्जर ने भीलवाड़ा रोड बाईपास कार्य शीघ्र चालू कराने की मांग की शाहपुरा नगर पालिका ने क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए आग्रह किया और बताया कि रीको एरिया घोषित होने के पश्चात भी रीको एरिया का इंडस्ट्री एरिया को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है नगर पालिका ने 15 वा वित्त आयोग के तहत राशि आवंटन करने की मांग की और बताया कि शाहपुरा नगरपालिका बी श्रेणी की है और जो राशि प्राप्त हो रही वह काफी कम होने के कारण शहर का पूर्ण सर्वागीण विकास नहीं हो पा रहा है साथी नगरपालिका ने पीवणिया तालाब को झील संरक्षण में शामिल करने की मांग की और बताया कि बगरू में घूमने के लिए पुलिया की आवश्यकता है एवं बगरू जीर्णोद्धार हेतु राशि आवंटन कराने की मांग की पूर्व पार्षद चंद्रकांता सेन ने शाहपुरा में रेल लाइन लाने की मांग की प्रेस सोसायटी के सुभाष व्यास रवि शंकर सोनी प्रह्लाद तेली माहेश्वरी समाज के प्रेम शारदा दीनदयाल मारु रामप्रसाद लाहोटी मनोज बेली रामप्रसाद हेड़ा पवन अजमेरा अंकित चेचानी अमित तोषनीवाल शिव प्रकाश सोमानी बालमुकंद तोषनीवाल संगीता अजमेरा मधु मारु धर्मेंद्र गगरानी संजय झवर निर्मला राजकुमारी बेली रेणु डोडिया पूनम चंचलानी राधा चचानी सीमा सत्येंद्र भंडारी विकास मुंदड़ा अंकित प्रेम शारदा आदि ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया भारतीय जनता पार्टी के महिला कार्यकर्ता तारा चास्टा सिम्मी रंजीत कौर चंद्रकांता सेन रघुनंदन सोनी भगवती प्रसाद शर्मा स्वराज सिंह शेखावत सुरेश गुर्जर सत्यनारायण तोलंबिया मोहन गुर्जर ललित गुर्जर राजेश सोलंकी लादूराम खटीक पार्षद स्वराज सिंह शेखावत जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी अविनाश जीनगर नटवर सोलंकी केसर सिंह बारहठ स्मारक कमेटी से अनुज काटिया कुंवर प्रताप सिंह संस्थान से कैलाश सिंह जाड़ावत ने लोकसभा अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।