बच्ची को उसकी माता द्वारा बंधक बनाकर रखने की शिकायत, तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की

390
हनुमानगढ़। बच्ची को उसकी माता द्वारा बंधक बनाकर रखने की शिकायत पर बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान एवं प्रेम कुमार शर्मा द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की। बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि मामले के अनुसार जंक्शन सेक्टर 6, भाटो के मोहल्ला के निवासी मंगतूराम ने शनिवार शाम को बाल कल्याण समिति में शिकायत दी कि उसकी पत्नी देवेंद्र कुमारी उर्फ नीलू के साथ पारिवारिक विवाद के चलते वह अपनी पुत्री को अपने पीहर डबवाली ले गई और वहां उसे पेड़ के साथ बांधकर रखने मारपीट करते है और प्रताड़ित करते है। हालांकि पेड़ से बाधने का वीडियो भी बाल कल्याण समिति के सामने आया था। शनिवार को जब देवेंद्र कुमारी नीलू अपने पति मंगतुराम के घर से अपना सामान लेने आई तो मंगतूराम की शिकायत पर समिति के सदस्यों ने उक्त वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने जब देवेंद्र कुमारी से बात की गई तो उसने बेटी का डबवाली होना बताया और किसी भी बात का सही ढंग से जवाब नहीं दिया। एएसआई विशु वर्मा ने जब सख्ती से महिला से बातचीत की तो उसने बेटी का हनुमानगढ़ में ही उसकी मासी के घर होना बताया जिस पर तुरंत प्रभाव से बाल कल्याण समिति ने पुलिस जाब्ते की सहायता से बेटी की बरामदगी की और बेटी से वार्ता की। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम शर्मा ने बताया कि बेटी से वार्ता करने पर पता चला की उसके शरारत करने पर ही उसकी नानी द्वारा उसे पेड़ से बांधा गया था और बच्ची की मौसी ने भी बताया कि नानी की मानसिक हालात सही नहीं है जिस कारण उन्हें गुस्सा जल्दी आ जाता है और उन्होंने गुस्से में बेटी को पेड़ से बांध दिया था जिस की वीडियो वायरल हुई थी। बेटी ने मां के साथ रहने की इच्छा जताई जिस पर बाल कल्याण समिति ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए बेटी को माता के पास रहने की अनुमति दी। बाल कल्याण समिति ने जंक्शन पुलिस द्वारा सराहनीय सहयोग करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।