प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं पहुंचे शिकायतकर्ता, जन समस्या में पत्रकारों की आवश्यकता नहीं

0
160

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए आयोजित जनसुनवाई में सतर्कता समिति एवं अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण करने का संदेश प्रशासन को दिया गया लेकिन भीलवाड़ा के शाहपुरा में प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागों द्वारा सूचना का प्रचार प्रसार नहीं करना एवं शाहपुरा के चौथे स्तंभ मीडिया को समय-समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के कारण आमजन तक जन कल्याण का संदेश का प्रसारण नहीं हो पाया और विभाग और अधिकारियों से परेशान समस्या लेकर ग्रामीण एवं शहर वासी नहीं पहुंच पाए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हो रही जन सुनवाई एवं जनसमस्या समाधान कार्यक्रम में पत्रकारों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत से जन कल्याणकारी योजनाएं एवं जनहित से संबंधित जानकारियां की सूचना नहीं मिलने पर सवाल उठाए तो एडीएम साहब ने कहा जनसमस्याओं में पत्रकारों की आवश्यकता नहीं है
आज गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में राजीव गांधी केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में आयोजित जनसुनवाई में भीलवाड़ा से आई अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव तहसीलदार नारायण लाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह विकास अधिकारी अमित जैन सहित मुख्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहे जनसुनवाई में चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने की और बताया कि 9 माह से विभाग को में भटक रहा है लेकिन लेकिन उसे न्याय नहीं मिला चिरंजी योजना का लाभ नहीं मिला शाहपुरा के दिव्यांग पति पत्नी शंकर लाल खटीक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृति के पश्चात नगर पालिका द्वारा राशि नहीं मिलने की शिकायत की शाहपुरा राजाधिराज जय सिंह के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सेन ने खटीक धर्मशाला से गणेश मंदिर घाटी में निकल रहे नालों की को प्राकृतिक भाव के विपरीत बताते हुए पानी का निकास सही तरीके से नहीं होने पर पास की बस्तियों में पानी भर जाता है और नाले में गंदगी जमा होने से और नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं करने को लेकर प्रशासन को अवगत कराया एक ग्रामीण बुजुर्ग ने अपनी पेंशन नहीं आने की शिकायत की और दस्तावेज बताएं और बुजुर्ग व्यक्ति एडीएम के पास नीचे ही बैठ गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।