संवाददाता शाहपुरा – शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के अतिरिक्त जिला अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने बताया कि राजस्थान एवं भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले में जनता को जागरूक करने के लिए एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली को समझने के लिए जनता हो जागरूकता इस उद्देश्यों को लेकर शाहपुरा के पिवणीया तालाब के शिव शक्ति धर्मशाला में दर्जनों नागरिकों के मध्य जन जागरूकता के प्रचार के लिए 1064 की कार्यप्रणाली के माध्यम से समझाया गया कि अगर कोई अधिकारी , कर्मचारी वेध वाजिब कार्य के लिए किसी भी प्रकार की कोई मांग करता है कार्य में रुकावट पैदा करता है तो 1064 या भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय पर शिकायत दर्ज करवाकर कार्य प्रणाली के अनुसार भ्रष्टाचार पर नकेल कैसी जाएगी और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शिव प्रकाश टेलर एवं टीम के सदस्य उपस्थित रहे और जनता को उद्बोधन और कानूनी जानकारी से जागरूक किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।