कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी की बैठक हुई

0
226
कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी की बैठक शहीद भगत सिंह यादगार केन्द्र लाल चोक पर कामरेड मलकीत सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें माकपा राजस्थान सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया की लॉकडाउन के नाम पर पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू है जोरावरपुरा के एक युवक को जोकि मनरेगा में कार्य कर रहा था पुलिस द्वारा भयंकर पिटाई की गई और मजदूर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया मजदूर मनरेगा मे कार्य कर वापस घर आ रहा था। लॉकडाउन के नाम पर पुलिस अपनी मनमानी करते हुए मजदूरों को नजायज परेशान कर रही है जबकि राज्य सरकार का भी आदेश है कि जो कारखाने फैक्ट्रियां अनाज मंडी आ और मनरेगा के मजदूर कार्यरत हैं उनको लाकडाउन मे कार्य करने की छूट है जबकि कार्य स्थलों पर मजदूर सैनिटाइजर मासिक और दूरी बनाकर काम कर रहा है मजदूर को भी अपनी जान की परवाह है और वह पूरी सावधानी बरत रहे हैं ताकि उनकी जान माल का भी नुकसान नहीं हो और पेट का भी गुजारा हो सके लेकिन पुलिस की तानाशाही इस कदर बढ़ रही है की तमाम अवैध धंधे पूरे जिले में सट्टा बाजार चोरियां डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही है उस पर ध्यान ना देकर पुलिस आम लोगों में अपना भय पैदा कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता पहले भी करो ना काल के चलते सबसे बड़ा असर मजदूरों पर पड़ा है ओर भूखों मरने की नोबत पैदा हो गई थी जिससे राज्य सरकार ने सबक लिया है पर पुलिस अपने अलग अंदाज मे दमन का रस्ता अखितयार कर रही है अपराधियों मे विस्वास ओर आम जन मे भय पेदा कर रही हैआज की बैठक में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 20- 4 -2021 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा आज की बैठक मे मीटिंग में सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह सीटू के जिला महासचिव कमरेड शेर सिंह शाक्य कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड बहादुर सिंह चौहान अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड रघुवीर वर्मा नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी कामरेड बीएस पेंटर,फीरोज खान, कामरेड शिवकुमार काम कामरेड मुकद्दर अली ,अफसर अली,कामरेड वली शेर कामरेड आमिर खान कामरेड बसंत सिंह कामरेड गुरनायब सिंह, कामरेड मोहन लोहराआदि साथी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।