नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन मीराबाई चानू और गुरूराजा पुजारी ने भारत को पहले दिन मेडल दिलाने में सफल रहे। अब खेल के दूसरे दिन खबर है कि वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है।
खेल के शुरूआत में ही 24 साल की संजीता चानू ने खेल के दौरान अपनी तीन कोशिशों में लगातार 81, 82 और 84 किग्रा वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड कायम किया। इसके बाद, क्लीन एंड जर्क में पहली कोशिश में 104 और फिर 108 किग्रा वजन उठाया। हालांकि, तीसरी कोशिश में उन्होंने 112 किग्रा वजन ऑप्ट किया, लेकिन फाउल कर गईं। इस तरह कुल 192 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने खेल में शुरू से दबदबा बना रखा था।
आपको बता दें संजीता अपना रोल मॉडल मीराबाई चानू को मानती है, संजीता उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने 2017 में अर्जुन पुरस्कार की लिस्ट में अपना नाम शामिल नहीं किए जाने का विरोध किया था। इसके लिए उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील भी की थी। हालांकि, उनकी अपील खारिज कर दी गई थी।
24 खेलोंं में से केवल भारत 15 में-
इन खेलों में 24 प्रतियोगिताएं हैं, जिनमें भारत 15 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है। इसमें आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग ट्रैक, हॉकी, लॉन बॉल्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, रिदमिक जिम्नास्टिक्स, निशानेबाजी, स्क्वाश, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं।
मेडल में कौन किससे आगे
ये जानकार आपको खुशी होगी कि 21 वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत तीसरे स्थान पर 2 गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य पदकों के साथ अपना दबदबा बनाए हुए है। वहीं पहले नम्बर इंग्लैड 6 गोल्ड, 3सिल्वर, 3 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 5 गोल्ड 4 सिल्वर 6 कांस्य के साथ बढ़त बनाएं हुए है।
आज के खेल-
वेटलिफ्टिंग
सरस्वती राउत (58 किग्रा) : दोपहर 01:00 बजे से
मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) : राउंड 16
नमन तंवर (91 किग्रा) : सुबह 9:02 बजे से
अमित (49 किग्रा) : दोपहर 02:32 बजे से
बैडमिंटन
मिश्रित टीम : भारत बनाम स्कॉटलैंड : सुबह 9:31 बजे से
साइक्लिंग
महिला स्प्रिंट क्वालिफिकेशन
एलीना रेजी व देबोराह : सुबह 8:32 बजे से
महिला 3000 मीटर व्यक्तिग पुरशूट क्वालिफि केशन
अमृता रघुनाथ व सोनाली : सुबह 8:56 बजे से
पुरुष 4000 मीटर व्यक्तिग पुरशूट क्वालिफि केशन
मनजीत सिंह : सुबह 10:47 बजे से
पुरुष केरिन फर्स्ट हीट
साहिल कुमार : दोपहर : 02:32 बजे से
रंजीत सिंह : दोपहर : 02:37 बजे से
सानूराज : दोपहर : 02:42 बजे से
सानूराज : दोपहर : 02:42 बजे से
ये भी पढ़ें:
- दबंग सलमान खान का जोधपुर जेल से आया पहला Video सामने, कुछ इस टशन में पहुंचे जेल
- UGC NET 2018: 12 अप्रैल तक कर सकते हैं नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सलमान खान के जेल जाते ही भारी नुकसान में आई फिल्म इंडस्ट्री, जानें कैसे?
- जानिए क्यों? खून से सनी 23 साल की लड़की को मिल रही है इंटरनेट पर शाबाशी, देखें तस्वीर
- मां की लाश फ्रीजर में रख पेंशन पाता रहा बेटा, अंगूठे के निशान से निकाले रुपए, देखें तस्वीरें
- जोधपुर जेल में राजस्थान का डॉन बंद, दे चुका है सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस को मिले ये आदेश
- 42 की उम्र में ये एक्ट्रेस दिख रही है 20 साल की, शेयर किया अपना Video
- बड़ा ही भयानक और खतरनाक है Rampage का हिंदी में ट्रेलर, देखें
- Alert: 10 हजार रूपये तक की समर इंटर्नशिप वैंकसी के लिए यहां करें अप्लाई
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें