CWG 2018: गुरूराजा पुजारी ने दिलाया भारत को पहला पदक, यहां जानिए पूरे Updates

429

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन भारत ने अपना खाता खोलते हुए 56 किलोग्राम (मेंस) कैटेगरी में सिल्वर जीता। भारतीय वेटलिफ्टर गुरूराजा पुजारी ने भारत को पहली जीत दिलाई। वहीं मलेशिया के मोहम्मद एएच इजहार अहमद ने गोल्ड अपने नाम किया। तो, श्रीलंका के चतुरंगा लकमल को कांस्य पदक मिला।

बता दें साल 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सुखन डे ने 56 किग्रा (मेंस) कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उन्होंने कुल 248 किग्रा का वजन उठाया था। इस बार गुरुराजा कुल 249 किग्रा का वजन उठाने के बाद भी सिल्वर मेडल ले पाए।

गुरुराजा कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके पिता ट्रक चलाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी उनके परिवार ने उन्हें वो हर चीज दिलाई, जो उनके इस गेम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी थी। कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही गुरुराजा ने अगला लक्ष्य तय कर लिया।

अब वे 2020 टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी में जुटेंगे। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘अब मैं ओलिंपिक की तैयारी करूंगा। नेशनल फेडरेशन और हर उस शख्स से जो मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा, उससे मुझे बहुत सहयोग मिला है। सभी कोच मेरे प्रदर्शन में निखार लाए हैं।’

बैडमिंटन में भारत ने की जीत से शुरुआत
जहां वेटलिफ्टर में सिल्वर मिला है वहीं हमारे बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भी कमाल कर दिखाया। भारत ने वीरवार को कैरारा स्पोटर्स एरेना-2 में मिक्स्ड टीम वर्ग के ग्रुप-ए में श्रीलंका को 5-0 से मात दी। अगले राउंड में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

महिला हॉकी टीम को मिली निराशा-
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से की है। भारत को अपने पहले मैच में वेल्स के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। वेल्स ने गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए मैच में भारत को 3-2 से ऐतिहासिक शिकस्त दी। यह वेल्स की भारत पर हॉकी इतिहास में पहली जीत है। भारतीय टीम को इस मैच में 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वो सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील कर पाईं।

टेबल टेनिस:
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन बैडमिंटन के बाद टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. महिला टीम इवेंट में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी। टीम इवेंट के पहले मैच में मनिका बत्रा ने वारुसाविथाना को 11-3, 11-5, 11-3 से हराया। दूसरे मैच में भारत की सुतिर्था मुखर्जी ने मनिक्कु बादु को 11-5, 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. तीसरे मुकाबले में पूजा और सुतिर्था की जोड़ी ने हंसानी और मनिक्कु को 11-6, 11-7, 11-3 से हराया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें