आगामी विधानसभा चुनावों में परिर्वतन के संदेश को याद रखे आमजन – सुरेन्द्र जलंधरा

136
हनुमानगढ़। भय, भ्रष्ट्राचार मुक्त हनुमानगढ़ की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से भाजपा नेता सुरेन्द्र जलंधरा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा को हनुमानगढ़ विधानसभा के गांवों में अपार सर्मथन मिल रहा है। सोमवार को परिवर्तन यात्रा हनुमानगढ़ विधानसभा के गांव रामसरा नारायण पहुची। रामसरा नारायण में परिर्वतन यात्रा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र जलंधरा ने कहा कि हनुमानगढ़ में कांग्रेस के शासन में भय, भ्रष्टाचार का माहौल बन चुका है। सरेआम युवा नशे की गर्त में जा रहे है और नशे का व्यापार घड्ल्ले से कर रहे है। उन्होने कहा कि भय, भ्रष्टचार और नशाखोरी से हनुमानगढ़ को केवल भाजपा ही मुक्त करवा सकती है, इसलिये आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजयी बनाना और भाजपा को सत्ता में लाना बेहद आवश्यक है।
उन्होने कहा कि अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो हनुमानगढ़ की तस्वीर बदलकर हर आम व्यक्ति की आवाज को मजबूत बनाने का काम करूगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के राज में जहां महगाई की मार बढ़ी है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावों के नजदीक आकर आमजन को रेबड़ियां बांटने का नाटक कर रहे है। बिजली बिल माफ करने की थोथाी धोषणाएं कर पहले से अधिक बिजली बिल आमजन के हाथों में थमा दिये। उन्होने आमजन को आगामी विधानसभा चुनावों में परिवर्तन को सर्मथन देने की अपील करते हुए भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।