भीलवाड़ा जिले में पहली बार मिला कॉमन कुकरी सांप

749

भीलवाड़ा:-पक्षी प्रेमी प्रमोद सिंह ने वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर सचिव को फोन पर सूचना दी की नए बापू नगर में घर के ऊपर कबूतरो का बड़ा पिंजरा रखा है वहां पर एक सांप दिखाई दिया है। इस सूचना पर तुरंत वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से कॉमन कुकरी स्नेक का बच्चा दिखाईं दिया जिसे कुलदीप सिंह राणावत ने रेस्क्यू किया।ओर उसकी सुचना भीलवाड़ा उप वन संरक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह जागावत को दि, भीलवाड़ा में पहली बार नई प्रजाति के सांप को रेस्क्यू करने पर उप वन संरक्षक ने वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर सचिव को बधाई दी और नई प्रजाति का सांप भीलवाड़ा जिलें मे मिलने पर खुशी जाहिर की । इस सांप की प्रजाति विष हिन सांपों मे आती हैं । यह सांप बिना ज़हर का होता है, सांप को वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ने जंगल में सुरक्षित जीवन यापन के लिए छोड़ा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।