फैक्ट्रियों से फैल रहे प्रदूषण के विरोध में आम नागरिकों ने किया कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल

407
हनुमानगढ़। औधोगिक क्षेत्र में कार्यरत फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं व कैमिकल युक्त पानी से आमजन में फैल रही बीमारियों के विरोध में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया। रोष रैली गंगानगर रोड़ स्थित सांसी धर्मशाला से शुरू होकर जिला कलैक्ट्रैट तक पहुची। रैली में स्वच्छ वायु स्वच्छ जल सबका अधिकार के नारे लगाते हुए कलैक्ट्रैट पर पहुचकर प्रदुषण बोर्ड के विरूद्ध नारे लगाकर रोष जताया। सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि अमृत रूपी जल जहर बनता जा रहा है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी प्रदूषित होता जा रहा है। नदी, पोखर, तालाब और जलाशय का पानी पशुओं के पीने लायक भी नहीं रह गया है। प्रदूषित पानी पीने से बीमारियां भी बढ़ रही हैं। भटनेर नगरी सहित आस पास के गांवों में भी यह दुषित पानी सप्लाई हो रहा है। यहां उद्योग बढ़ने के साथ जल की खपत और प्रदूषण दोनों में इजाफा हुआ है। पार्षद मनोज बड़सीवाल ने कहा कि भू-जल पर निर्भर शहर की आबादी दो दशकों में जब दोगुनी हो जाएगी तो इसकी मांग और बढ़ जाएगी। जबकि शहर का अधिकतर भू-जल प्रदूषित होने के कारण पीने योग्य नहीं है। फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. यहां पर फैक्ट्रियों के बाहर जगह-जगह गंदे पानी के तालाब बन गए हैं, इन तालाबों से उठने वाली बदबू से यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पार्षद अब्दुल हाफिज, पार्षद स्वर्ण सिंह व पार्षद संजय सांसी ने एक सुर में कहा कि यह राजीनिती करने का विषय नही है, इसे गंदे पानी से कैंसर व चर्म रोग जैसी सैकड़ों बीमारियां फैल रही है और आमजन की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।
उन्होने कहा कि इस विषय में छोटे स्तर से बड़े स्तर का प्रत्येक व्यक्ति दोषी है। प्रदुषण बोर्ड कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर जाता है और जिले के अन्य अधिकारी भी इस विषय पर गौर नही करते। उन्होने कहा कि अंधा व्यक्ति भी बाईपास से निकलता है तो वहां की बदबू से वह अंदाजा लगा सकता है कि वहां कितना प्रदुषण फैला है परन्तु बेसुध प्रशासन चुप बैठा है। सभी सत्ता व गैर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर एक आवाज के साथ प्रशासन व प्रदुषण बोर्ड को एक सप्ताह का समय दिया है व चेतावनी दी है कि इस कैमिक्लयुक्त  पानी व प्रदुषित धुआं फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही नही हुई तो गंगानगर फाटक पर जाम लगाकर बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर गुरलाल सिंह, गुरप्रीत पहलवान, प्रीतम सिंह सैनी, पूर्व पार्षद गुरुदेव सिंह रणजीत सिंह रामगढ़िया गुरुदेव बावरी जसविंदर सिंह धारीवाल सुखराम बागड़ी गुरलाल सिंह सिद्धू गुरजंट सिंह करतार सिंह  राजकुमार बलवीर शेखावत रवि सिंगीकाट् विकास धूडिया सुरेंद्र रेगर सोनू सेतिया पंकज जालप के आर पेंटर सतनाम सिंह बिंदर सिंह दिलीप सिंह शेखावत हंसराज वर्मा सुनील यादव मनीष यादव सैकड़ों वार्ड वासियों उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।