निर्धारित दरों से अधिक वसूली की शिकायतों के निस्तारण हेतु कमेटी गठित

0
200

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण शिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेश जारी कर भीलवाड़ा शहर के निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 मरीजो के उपचार हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो से अधिक राशि वसूली की शिकायत पर, शिकायत निस्तारण हेतु कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रिछपाल सिंह बुरडक, सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान, वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसन डाॅ. रामअवतार बैरवा व वरिष्ठ चिकित्सक निश्चेतन डाॅ. अल्का भार्गव को नियुक्त किया गया है। यह कमेटी कोविड-19 मरीजो से निर्धारित दरो से अधिक राशि वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का अधिकतम सात दिन में निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करेगी।
वही नियुक्त किये गए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए, राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं बनायी रखे जाने की सुनिश्चिता करेंगे तथा समय-समय पर पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।