हस्ताक्षर अभियान, मशाल जुलूस सहित अन्य आन्दोलन करने को समिति तैयार

0
210

हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल के मुद्दे पर मंगलवार को दोपहर 2 बजे टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति हनुमानगढ़ टाउन के बैनर तले आयोजित बैठक में शहर भर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारियों, समिति सदस्यों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा की जिला अस्पताल के पीएमओ द्वारा आमजन को भ्रमित किया जा रहा है की जिला अस्पताल यही रहेगा लेकिन बेस हॉस्पिटल के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही। इसे लेकर बैठक में मौजूद सभी सदस्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि चंद लोग इसे टाउन-जंक्शन का मुद्दा बनाना चाहते हैं जबकि टाउन जिला अस्पताल के आधार पर ही मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली थी और इसी जिला अस्पताल को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। समिति मेडिकल कॉलेज के खिलाफ नहीं है हम चाहते हैं कि टाउन का जिला अस्पताल जो कि वर्तमान में 330 बेड का है इसी प्रकार यथावत चलता रहे। जंक्शन में इस टाउन जिला अस्पताल के अलावा अन्य अस्पताल बनाया जाता है तो हमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। बैठक में आगामी रणनीति तय करते हुए सदस्यों ने बताया कि शीघ्र ही इस मुद्दे पर व्यापक जन जागरण अभियान चलाते हुए हस्ताक्षर अभियान, मशाल जुलूस, चक्काजाम, बड़े स्तर पर बाजार बंद करते हुए आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। गुरुवार को शहर भर में सभी सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक गणों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संघर्ष समिति बातचीत कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। बैठक में सुशील जैन, मुरारीलाल अरोड़ा, वीरेंद्र सारस्वत,  बलकरण सिंह ढिल्लों, देवेंद्र पारीक,  प्रदीप ऐरी, भगवान सिंह खुड़ी, नितिन बंसल, आकाश गर्ग, शराफत अली नानू, बंटी मिढा, देवकीनंदन चौधरी, सिराजुद्दीन चायल, हरि खदरिया, राजेंद्र डोडा, अतुल धींगड़ा, बलदेव सिंह सिकलीगर, जसकरण सिंह, श्याम पाण्डे, विकास शर्मा, गोविंद सिंधी सहित अन्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।