महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में वर्धमान हेल्थ डवलपमेंट सोसाइटी का सराहनीय योगदान

27

हनुमानगढ़ टाउन के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में आज वर्धमान हेल्थ डवलपमेंट सोसाइटी, हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा एक्स-रे विभाग के लिए केयर स्ट्रीम सीआर वीटा फ्लैक मॉडल भेंट किया गया। इस दान का उद्देश्य अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक उन्नत करना है, जिससे क्षेत्र के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। इस अवसर पर वर्धमान हेल्थ डवलपमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष बिंदिया जैन ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया था कि अस्पताल में एक्स-रे विभाग को और अधिक सक्षम बनाने के लिए यह केयर स्ट्रीम सीआर वीटा फ्लैक मॉडल प्रदान किया जाए। यह आधुनिक तकनीक से युक्त है और मरीजों के एक्स-रे से संबंधित आवश्यकताओं को तेजी से पूरा करने में सहायक होगा। इस मौके पर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती बिंदिया जैन,सचिव मिशा जैन,संरक्षक जयपाल जैन,कोषाध्यक्ष प्रिंस जैन, हितेशी जैन,कशवी,वैष्णवी, ध्रुव जैन ने महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर सोनी और लेखाधिकारी प्रथम नरेंद्र स्वामी को भेंट की। उन्होंने वर्धमान हेल्थ डवलपमेंट सोसाइटी के इस योगदान की सराहना की और इसे अस्पताल के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
समिति के संरक्षक जयपाल जैन ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और उन्नत बनाना है, ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस योगदान से एक्स-रे विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी और मरीजों को तेज एवं सटीक जांच सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा सोसायटी हमेशा सामाजिक,धार्मिक, चिकित्सा, शिक्षा व जन कल्याण हेतु अपने दायित्व में भागीदारी निभा रही है । इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने वर्धमान हेल्थ डवलपमेंट सोसाइटी के इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की। समिति ने भविष्य में भी अस्पताल के लिए सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।