मिड-डे-मील के द्वितीय चरण के कॉम्बो किट वितरित

0
187

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोहरिया में राष्ट्रीय मिड- डे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत कॉम्बो पैकेट द्वितीय चरण ( जुलाई 2020 से मार्च 2021 ) तक का वितरण किया गया. पी.ई.ई.ओ प्रधानाचार्य रमेश कुमार कोली ने बताया की राज्य सरकार व विभाग के आदेशों की अनुपालना में कक्षा 1 से 5 प्राथमिक व कक्षा 6 से 8 उच्च प्राथमिक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को विगत सत्र 2020-21 का कॉम्बो किट (मूँग दाल, चनादाल,लाल मिर्च,हल्दी,धनिया,जीरा,नमक,तेल) कोविड 19 के नियमोंका पालन करते हुए अभिभावकों को वितरण किया गया।कार्यक्रम में पोषाहार प्रभारी दिनेश सिंह भाटी,पवन कुमार शर्मा, होशियार रेगर, सावर मल जाट अभिभावक भैरू लाल गुर्जर,उगमा माली, हेमराज धोबी, चावण्डराज जाट, चाँद स्वरूप धोबी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।