वार्षिकोत्सव तरंग का रंगारंग आयोजन, प्रतिभाओं का सम्मान किया

341

संवाददाता भीलवाड़ा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव तरंग 2021 का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं पूर्व छात्रों तथा भामाशाहो का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संदीप सोनगरा ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह राणावत थे। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्राचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा, प्राध्यापक चांद खान कायमखानी,गेंदी लाल मीणा की अगुवाई में अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधा कर स्वागत किया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद हमीद खां कायमखानी ने विद्यालय के हर संभव विकास का आश्वासन भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में हाल ही में सर्वोच्च अंको से आईआईटी में चयनित होने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र आर्य वीर सिंह चौहान का स्मृतिचिन्ह देकर विद्यालय एसएमसी के सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मजीद बागवान तथा नरेश पाल धाबाई ने किया। अतिथि के तौर पर पार्षद मुबारिक हुसैन रंगरेज,वरिष्ठ शिक्षाविद् रामेश्वर लाल बसेर, वर्धमान स्थानक जैन वासी संघ के शांतिलाल कांठेड़, शिक्षाविद अनिल बघेरवाल, पार्षद हमीद का कायमखानी,शिक्षा विद रीता धोबी,विद्यालय परिवार के लोकेश चौधरी,भागचंद मंत्री,उमेश जागेटिया, मुकेश कुमार घुसर सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।