कलक्टर-एसपी ने देखी स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की अंतिम रिहर्सल

0
351

हनुमानगढ़। कलक्टर  जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने गुरूवार को टाउन के एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह की अंतिम रिहर्सल देखी।  एडीएम  अशोक असीजा और एडीएश्नल एसपी  जस्साराम बोस भी उनके साथ थे। जिला कलक्टर ने पुलिस जीप पर सवार होकर परेड का जायजा लिया। फिर परेड का मार्च पास्ट देखा। कलक्टर और एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करते हुए कुर्सियां में दूरी रखें। साथ ही कहा कि ग्राउंड के एंट्री पोइंट पर पुलिस कर्मी इस बात का विशेष ख्याल रखे कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के ग्राउंड में प्रवेश ना कर पाए। साथ ही प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर की भी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार कोरोना को देखते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार काफी परिवर्तन किया गया है। बच्चों और बुजुर्गों को कार्यक्रम से दूर रखा जाएगा। बच्चों की जगह इस बार वयस्क लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। वहीं मार्च पास्ट और व्यायाम इत्यादि के कार्यक्रम में स्कूली बच्चे हिस्सा नहीं लेंगे। साथ ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा ने बताया कि कोरोना को देखते हुए परेड में भी परिवर्तन किया गया है। पुलिस, आरएसी के जवानों के अलावा इस बार आपदा प्रबंधन के वॉलिटियर्स और स्कूलों में लगे हुए पीटीआई परेड में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस की ओर से कोरोना से जुड़ा एक नाटक और सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दी जाएगी।
गौरतलब है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने बच्चों और बुजुर्गों को कार्यक्रम में शामिल नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं लिहाजा इस बार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां महिला एवं पुरूष शिक्षकों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं मिरासी कलाकार जय खान एंड पार्टी, गिटार वादक  दीपक कुमार, किशनपुरा का कवाल  रामचंद्र, स्काउट के शिक्षक, संगीतकार  गुलशन समेत अन्य लोग कार्यक्रम देंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समारोह समिति के सदस्य पंडित गिरीराज, डीईओ माध्यमिक  हंसराज, एडीईओ  रणवीर शर्मा, एंकर  भीष्म कौशिक और श्रीमती सरिता राघव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।