सिद्धमुख सिस्टम में हो रही पानी चोरी का जायजा लेने के लिए कलक्टर, एसपी और चीफ इंजीनियर ने विधायक के साथ किया दौरा

0
482
रासलाना वितरिका का भिरानी हैड से उतरादाबास तक किया औचक निरीक्षण
हनुमानगढ़। सिद्धमुख सिस्टम में हो रही पानी चोरी का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा और सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर श्री विनोद मित्तल ने रासलाना वितरिका का भिरानी हैड से उतरादाबास तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नोहर विधायक श्री अमित चाचाण और श्रवण तंवर भी साथ थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम नोहर नारायण सिंह, एडीश्नल एसपी नोहर श्री राजेन्द्र मीना, एसडीएम भादरा मुकेश बारहठ, सीओ भादरा राजीव परिहार बीडीओ दिलीप, तहसीलदार जीतू सिंह मीना, सिंचाई विभाग नोहर के अधीक्षण अभियंता सुभाष बैदी, अधिशाषी अभियंता हनुमानगढ़ शिवचरण रेगर भी साथ रहे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नोहर भादरा में नहरी पानी चोरी की शिकायत को लेकर निरीक्षण किया गया। नहरी पानी चोरी रोकने को लेकर पहले से ही आदेश दिए हुए हैं चोरी रूकी भी है। लेकिन अब पानी चोरों के खिलाफ और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। ताकि टेल तक के किसानों को पानी मिल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि चीफ इंजीनियर को नहरों की साफ सफाई के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने ,मनरेगा के जरिए साफ सफाई के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा प्रभावी गश्त के लिए भी कहा गया है।
नोहर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि रासलाना वितरिका में लंबे समय से पानी की चोरी होने के कारण नोहर के टेल के किसानों को पानी नहीं मिल रहा था। इसको लेकर सात दिन तक नहर पर कैंप भी किया था।  जिला प्रभारी मंत्री को भी पिछले दिनों अवगत करवाया गया था।  अब जिला कलक्टर और एसपी ने चीफ इंजीनियर के साथ नहर का निरीक्षण किया है नहरी पानी चोरी के पोइंट भी दिखाए गए हैं। जिला कलक्टर ने पानी चोरी रोकने को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही है। उम्मीद है कि अब टेल के किसानों को पानी मिल सकेगा। चीफ इंजीनियर श्री विनोद मित्तल ने बताया कि पिछले दिनों जिला प्रभारी मंत्री की मीटिंग में नोहर और भादरा के विधायकों ने नहरी पानी चोरी रोकने को प्रभावी कार्रवाई का आग्रह किया था। इसको लेकर जिला कलक्टर और एसपी के साथ मौका देखा गया है। पानी चोरी के संभावित तरीके को भी देखा है। जल्द ही पानी चोरी को रोकने को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। श्री मित्तल ने कहा कि नहर किनारे ट्यूबबैल इत्यादि केवल दिखावे के लिए बना रखे हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर ठोस तरीके से पानी चोरी रोकने को लेकर प्लान बनाया जाएगा। नहर के पटड़ों की सफाई को लेकर भी जल्द ही प्लान बनाकर भेजा जा रहा है। ताकि गश्त में दिक्कत ना आए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।