सुखाडिया स्टेडियम में कलेक्टर नकाते ने फहराया तिरंगा

0
241

शाहपुरा-74 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2020 समारोह शनिवार को सुखाडिया स्टेडियम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया।ं जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते मुख्य अतिथि के रुप में सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नकाते ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में पुलिस एवं होमगार्ड्स सम्मिलित हुए। समारोह में महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विशेषरुप से कोरोना वायरस संक्रमण में सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स रिकवर हुए संक्रमित एवं प्लाज्मा डोनर्सका मंच से उनकी प्रशंसा के रुप में करतल ध्वनि एवं पुलिस बैंड द्वारा स्वर लहरियों से सम्मान किया।
जिला स्तरीय समारोह में रिजर्व पुलिस ने प्लाटून कमाण्डर आजाद कलाम के नेतृत्व में परेड की । सी कम्पनी महाराणा प्रताप बटालियन एक प्लाटून ने सहीराम के नेतृत्व में, एफ कंपनी महाराणा प्रताप बटालियन ने भूपेश शर्मा के नेतृत्व में, प्लाटून नं. 3 महिला पुलिस ने रामपाल के नेतृत्व में, प्लाटून नं. 4 पुरुष पुलिस ने पन्नालाल के नेतृत्व में, पुलिस प्लाटून नं. 5 छोटूलाल के नेतृत्व में, प्लाटून नं. 6 होमगार्ड्स ने रामनारायण के नेतृत्व में परेड में हिस्सा लिया। जबकि पुलिस बेण्ड का नेतृत्व गणेश लाल ने किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव एवं चिकित्सकीय एडवाइजरी की पालना को लेकर नर्सिग छात्रा-छात्राओं ने रोचक तरीके से जागरुकता पर अभिनय प्रदर्शन किया। जिसका मंचासीन अतिथियों एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया तथा कोरोना वायरस के सम्मान में पुलिस बेण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन का गान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।