कोरोना वायरस जागरुकता रथ को कलेक्टर नकाते ने किया रवाना

0
313

शाहपुरा-कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता रथ को कलेक्टेªट परिसर से जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। इस थ्री व्हीलर पर पोस्टर बैनर एवं माईक से सुसज्जित किया गया है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये तैयार किये गये गीत स्थानीय भाषाओं में इस पर बजेंगे।
यह रथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जनजागरण की दृष्टि से शुक्रवार अपरान्ह पश्चात् शहर के मुख्य मुख्य मार्गो, बाजारों से गुजरा और जनजागृति का प्रचार-प्रसार किया। इस रथ में गीत ’’सीएम साब रो कहणो है, कोरोना से नहीं डरनो है’’ के अलावा स्थानीय भाषा में तैयार किया गया संक्षिप्त गीत ’’ बालका न घर में राखणो है, बडा बुजर्गा रो ध्यान राखणा है’’ सुन्दर गीत है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।