भादरा में मुंबई से आए करीब 25 लोगों को इंस्टीट्यूश्नल क्वारेंटीन सेंटर में रखने के कलक्टर ने दिए निर्देश

0
307
जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक
हनुमानगढ़। कोरोना कोर कमेटी की गुरूवार को जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में भादरा में मुंबई से आए करीब 25 लोगों को इंस्टीट्यूश्नल क्वारेंटीन सेंटर में रखने के निर्देश दिए। साथ ही रावतसर के वार्ड नं 15 और भादरा के शेरड़ा गांव में कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने तीन नए पोजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने 181 पर दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश नगर परिषद कमीश्नर को दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिकल सर्वे में जिन एएनएम और आशा सहयोगिनियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे स्वस्थ हों। इसे चिकित्सा विभाग सुनिश्चित कर ले। बैठक में जिला कलक्टर ने बाहरी राज्यों से जिले में आ रहे लोगों के ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उनकी रेगुलर मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने क्वारेंटीन सेंटर्स और कोविड केयर सेंटर पर योगा इत्यादि की क्लासेज लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।