इंद्र देवता से सामूहिक रूप से बारिश करने की प्रार्थना की

109

हनुमानगढ़। इंद्र देवता से सामूहिक रूप से बारिश करने की प्रार्थना जंकशन के नार्थ पॉइंट स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने की। पंडित रवि शास्त्री के सानिध्य में इंद्र देवता को रिझाने के लिए हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। हवन में सबसे पहले नन्हे मुन्ने बच्चो ने आहुति डाली। कार्यक्रम में विद्यालय व्यवस्थापक दिवाकर सिंह चौहान ने कहा कि कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी ओर उमस से आम जन का जीना मुहाल हो चुका है। पिछले दो दिन से उमस बढ़ जाने से अधिक परेशानी बढ़ गई है। गर्मी के कारण लगातार पसीने छूट रहे है। हवन यज्ञ में नन्हे मुन्ने बच्चो ने इद्र देवता से बारिश करने की प्रार्थना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।