नशे को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी – तरुण विजय

0
73

हनुमानगढ़। यूथ क्लब सोसायटी हनुमानगढ़ द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जंक्शन भट्टा कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अहिंसा विभाग के संयोजक तरुण विजय, नायब तहसीलदार रणवीर फुले, कवि व साहित्यकार डॉ शिशुपाल आर्य, नगर परिषद पूर्व उपसभापति नगीना बाई, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, एएसआई शम्भुदयाल स्वामी, युधिष्ठिर गक्खड़, डॉ. आदित्य चावला, कोच परमजीत सिंह मरवाह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ क्लब सोसायटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष मनदीप सिंह ने की। मंच संचालन एडवोकेट अरुण कण्डा द्वारा किया गया! कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम में श्री गंगानगर से आये द्वारा रेड आर्ट थिएटर ग्रुप से विक्रम ज्याणी व उनकी टीम ने पंजाबी नाटक के माध्यम से जिले में बढ़ रहे नशे की घटनाओं को उजागर किया। कि कैसे एक पिता नशा खरीदने के लिए अपनी बच्ची को नशा बेचने वालों को बेच देता है, इसी के साथ-साथ एक युवा गलत संगति में पड़कर अपनी पूरी जिंदगी को तार तार करता है उसे बचाने का भी संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं।

यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है। समाज से इसे उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा, सबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने यूथ क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओ के लिये यूथ क्लब के युवा रोल मॉडल बनेगे। बैच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने कहा कि लोगों को भी अपने आसपास खुल रही दुकानों का विरोध करना चाहिए। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को नशे की गिरफ्त से प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। कवि व साहित्यकार डॉ शिशुपाल आर्य ने कविता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की।

बेंको करियर अकेडमी, सीएफसी क्लासेस, अल्पना कैटर्स, स्वामी विवेकानंद रंगमंच सेवा समिति, बतरा स्टूडियो, मारवाह शूटिंग अकेडमी, एबीएन स्कुल, हिंदुस्तान स्काउट गाइड व बी आर अंबेडकर सामाजिक संस्थान जंडावाली का विशेष सहयोग रहा! इस मौके पर युथ क्लब सोसायटी संस्थापक व अध्यक्ष मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष नितिन, सचिव करण रॉय, सदस्य अभिषेक मिढा, हर्ष कटारिया, भुपेश, रितिक बतरा, महेन्द्र गोस्वामी ने अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।