राजस्थान के 5 जिलों में कल शीतलहर का अलर्ट, जानें किस जिले में रहेगा ज्यादा कोहरा ?

389

Cold Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान के उत्तरी जिलों में आज घना कोहरा रहा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले रहे। यहां कोहरे के कारण तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में आज मौसम साफ है। यहां तापमान सामान्य है।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब खत्म हो गया है। इससे उत्तरी हवा अब सीधे मैदानी राज्यों में आना शुरू हो गई है। इस कारण अब दिन में शीतलहर चलने की संभावना है। कल (15 जनवरी) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में कोहरा छाने के साथ दिन में कोल्ड वेव चलने की आशंका है। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज फिर से पारा गिरकर जमाव बिंदु यानी जीरो डिग्री पर आ गया। शनिवार को यहां मिनिमम टेम्प्रेचर 2 डिग्री सेल्सियस था।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी से मिलिंद समेत इन 11 बड़े नेताओं ने छोड़ा राहुल गांधी का हाथ? देखें लिस्ट

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहर अधिकतम (13 जनवरी) न्यूनतम (14 जनवरी)
अजमेर 26.3 9.3
भीलवाड़ा 28.4 8.8
अलवर 21.6 4.4
जयपुर 24.6 10.3
पिलानी 22 3
सीकर 24 7
कोटा 23.7 11
चित्तौड़गढ़ 26 8.4
उदयपुर 28.6 9.4
धौलपुर 20.9 8.2
बारां 25.3 9.8
डूंगरपुर 30.2 12.3
सिरोही 21.8 6.1
फतेहपुर 25.5 6
करौली 23.5 6.2
बाड़मेर 28.9 10.2
पाली 24.8 7.8
जैसलमेर 25.6 6.5
जोधपुर 26.6 7.2
बीकानेर 26.2 7.2
चूरू 25 4.2
श्रीगंगानगर 19.6 5.3
हनुमानगढ़ 15.6 5.6

 

ये भी पढ़ें: राजस्थान: जंगल में फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव, गांव में तनाव का माहौल, जानें पूरा मामला?

कोहरे के कारण आज पिलानी का न्यूनतम तापमान 3, जैसलमेर में 6.5, चूरू में 4.2, श्रीगंगानगर में 5.3 और सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम केंद्र जयपुर ने आज झुंझुनूं, सीकर और चूरू में दिन में हल्की सर्द हवा चलने की चेतावनी जारी है, जिससे यहां दिन में तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।